Subscribe Us

Header Ads

इस महामंत्र का जाप दूर कर देता है बड़ी से बड़ी मुश्किल, सारी मुरादें होती हैं पूरी 2023

इस महामंत्र का जाप दूर कर देता है बड़ी से बड़ी मुश्किल, सारी मुरादें होती हैं पूरी 2023

इस महामंत्र का जाप दूर कर देता है बड़ी से बड़ी मुश्किल, सारी मुरादें होती हैं पूरी 2023


हिंदू धर्म में कुछ मंत्रों को तो बेहद ताकतवर माना गया है, जिनका जाप करने से जीवन की बड़ी से बड़ी मुश्किल भी दूर हो जाती है. इन्‍हीं खास मंत्रों में से एक है महामृत्‍युंजय मंत्र. यह मंत्र इतना ताकतवर है कि अकाल मृत्‍यु को टाल सकता है. मरने वाले को मोक्ष दिला सकता है. महाशिवरात्रि के दिन तो इस मंत्र का जाप करना बेहद ही शुभ होता है और कई गुना ज्‍यादा फल देता है.

इस मंत्र के बिना अधूरी है शिव-आराधना

महामृत्‍युंजय मंत्र का जाप करने के ढेरों फायदे तो हैं ही, इसके अलावा इस मंत्र का जाप किए बिना शिव जी की पूजा को भी अधूरा माना जाता है. लिहाजा महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करते समय महामृत्‍युंजय मंत्र का जाप जरूर करें.


ऊँ त्र्यंबकम् यजामहे सुगंधिम् पुष्टिवर्द्धनम्.
ऊर्वारुकमिव बंधनात, मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्..

महामृत्युंजय मंत्र जाप करने का सही तरीका


महामृत्‍युंजय जाप से पहले भगवान शिव के सामने धूप-दीप जलाएं. मंत्र को हमेशा कुश के आसान पर करें और जाप करते समय अपना मुख पूर्व दिशा की ओर रखें. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते समय ध्‍यान रखें कि उच्चारण शुद्ध रहे. साथ ही इसका जाप माला से ही करें. इस महामंत्र का जाप जोर से बोलकर नहीं करें, बल्कि ऐसे करें कि स्‍वर होंठों से बाहर न निकलें. कोशिश करें कि नियमित तौर पर जाप कर रहे हों तो एक स्‍थान नियत कर लें, हर दिन जगह न बदलें. तामसिक भोजन का सेवन न करें.

महामृत्‍युंजय मंत्र का जाप करने के फायदे

- महामृत्‍युंजय मंत्र का जाप करना रुद्राभिषेक करने जितना फल देता है.
- महामृत्‍युंजय मंत्र के जाप से व्‍यक्ति को अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है और यह अकाल मृत्‍यु को टालता भी है.
- महामृत्‍युंजय मंत्र का जाप करने से बीमारियां ठीक होती हैं. यह मंत्र असाध्‍य बीमारियों तक में राहत देता है.
- महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से लंबी आयु मिलती है.
- शिवपुराण के मुताबिक महाशिवरात्रि के दिन एक लाख बार महामृत्युंजय मंत्र जप करने से बुद्धि बढ़ती है. दो लाख बार जप से पूर्व जन्म की बात याद आती हैं. तीन लाख बार जप से मनोकामना पूरी होती है. चार लाख बार जप से सपने में भगवान शिव के दर्शन होते हैं. पांच लाख बार जप करने से भगवान शिव साक्षात दर्शन देते हैं और 10 लाख बार जप करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. यानी कि व्यक्ति जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है.
- वहीं महामृत्युंजय मंत्र का निरंतर जाप करने से यमराज को भी उस व्‍यक्ति के प्राण लेने से पहले कई बार सोचना पड़ता है.
- इस मंत्र का जाप जीवन में बड़ी से बड़ी मुसीबत को टाल देता है.
- यह महामंत्र कई विध्‍नों को टालने वाला है.
- यह कुंडली के दोषों को दूर करता है और ग्रह शुभ फल देने लगते हैं.
- इस महामंत्र का जाप हर तरह की मनोकामना पूरी कर देता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ